इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार की तगड़ी टीम, इन खिलाड़ियों को नहीं दी प्लेइंग इलेवन जगह

इरफान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार की तगड़ी टीम, इन खिलाड़ियों को नहीं दी प्लेइंग इलेवन जगह : Irfan Pathan did not give chance Plant & Tewatia for T20 World Cup

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली । भारत के पूर्व तेज गेंदबाद इरफान पठान ने मेन इन ब्लू के लिए अपनी टी 20 विश्व कप टीम चुनी। जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान कोहली को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर रखा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इरफान ने अपने हिसाब से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तगड़ी टीम तैयार की है। पूर्व क्रिकेटर का प्लेइंग इलेवन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि ये बस एक राय है जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

Read more :  होटल में दो युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दिया घटना को अंजाम 

इरफान ने अपने प्लेइंग इलेवन को शेयर करते हुए कहा “देखो, मेरी राय में, यदि आप पहला मैच खेल रहे हैं, तो आपको एक स्पिनर सहित कुछ अनुभवी गेंदबाजों की आवश्यकता है। इसलिए, ऊपर से, मेरी प्लेइंग 11 होगी – रोहित, केएल राहुल, नंबर तीन विराट (कोहली) , नंबर चार – सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच – दीपक हुड्डा, नंबर छह – हार्दिक पांड्या, नंबर सात – दिनेश कार्तिक, नंबर आठ राइट आर्म लेग स्पिनर होंगे तो यह (युजवेंद्र) चहल, 9 से 11, यहां होंगे जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और इसके साथ ही आप भुवनेश्वर कुमार को भी ले सकते हैं,” पठान ने बात स्टार स्पोर्ट्स शो ‘फॉलो द ब्लूज़’ पर कहा। पठान ने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत, तेवतिया को नहीं रखा। पठान ने आगे कहा कि तीन तेज गेंदबाज जिनमें से दो गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज हैं, जो डेथ पर भी गेंदबाजी करने में सक्षम होंगे।