बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़ गए ईशान किशन, 11 खिलाड़ी मिलकर नहीं बना पाए रन
बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़ गए ईशान किशन, 11 खिलाड़ी मिलकर नहीं बना पाए रन! Ishaan Kishan scored 210 runs in ODI against Bangladesh
Ishaan Kishan scored 210 runs
नईदिल्ली। Ishaan Kishan scored 210 runs शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों का आखिरी मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के बीच सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से मात दे दी। इस मैच में आज के हीरो रहे ईशान किशन ने अपनी तूफानी पारी से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। जिसमें पूरी बांग्लादेशी टीम उड़ गई।
Ishaan Kishan scored 210 runsये बात तो साबित हो ही गया कि अकेले ईशान किशन ने बांग्लादेश को हरा दिया। पहले दो मुकाबले जीतने वाली बांग्लादेश की पूरी टीम मिलकर भी अकेले ईशान किशन की बराबरी नहीं कर पाई। ईशान किशन बांग्लादेश के 11 खिलाड़ियों पर अकेले भारी पड़ गए।
आपको बता दें कि ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली। इस बीच ईशान किशन ने 24 चौंके और 10 छक्के लगाकर बांग्लादेश को हरा दिया। जबकि बांग्लादेश की पूरी टीम 182 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की पूरी टीम मिलकर ईशान किशन की बराबरी नहीं कर पाई।
वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए। शाकिब ने पारी में 50 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं लिट्टन दास 29 और यासिर अली 25 रन ही बना पाए।

Facebook



