दिल्ली के पहले मैच से पूर्व इशांत चोटिल

दिल्ली के पहले मैच से पूर्व इशांत चोटिल

दिल्ली के पहले मैच से पूर्व इशांत चोटिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 20, 2020 3:10 pm IST

दुबई, 20 सितंबर (भाषा) सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय इशांत की पीठ दर्द से परेशान हैं और उन्हें अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है।

भारत की तरफ से 97 टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत की हालांकि दिल्ली की अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं मानी जा रही थी।

 ⁠

दिल्ली ने किंग्स इलेवन के खिलाफ पहले मैच के लिये भारत के मोहित शर्मा तथा दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे को अंतिम एकादश में रखा।

इशांत हाल में चोटों से जूझते रहे हैं। जनवरी में टखने की चोट के कारण वह बाहर हो गये थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में वापसी की और पांच विकेट लिये लेकिन इसी चोट के उबर जाने के कारण क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में