आईएसएल : बेंगलुरू ने जमशेदपुर को हराया

आईएसएल : बेंगलुरू ने जमशेदपुर को हराया

आईएसएल : बेंगलुरू ने जमशेदपुर को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: February 5, 2022 11:41 pm IST

बम्बोलिम, पांच फरवरी ( भाषा ) बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग के मैच में शनिवार को जमशेदपुर एफसी को 3 . 1 से हराया ।

डेनियल चिमा चुकवू ने पहले ही मिनट में जमशेदपुर के लिये गोल किया जबकि बेंगलुरू के लिये क्लेटन सिल्वा ने 62वें और 90वें मिनट में गोल दागा जबकि सुनील छेत्री ने 55वें मिनट में गोल किया ।

छेत्री ने 49वां गोल करके आईएसएल में सर्वाधिक गोल के हैदराबाद एफसी के बार्ट ओगबेचे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में