आईएसएल : बेंगलुरू एफसी का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही ओडिशा से

आईएसएल : बेंगलुरू एफसी का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही ओडिशा से

आईएसएल : बेंगलुरू एफसी का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही ओडिशा से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 23, 2021 12:35 pm IST

मडगांव, 23 जनवरी ( भाषा ) खराब फॉर्म से जूझ रही पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का सामना इंडियन सुपर लीग के मैच में ओडिशा एफसी से होगा जो अभी तक अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है ।

बेंगलुरू ने पिछले छह में से एक भी मैच नहीं जीता है और पांच गंवाये हैं । कार्लेस कुआद्रात के जाने के बाद अंतरिम कोच नौशाद मूसा भी टीम की तकदीर नहीं बदल सके ।

अब उनके पास जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है क्योंकि ओडिशा एफसी अच्छे फॉर्म में नहीं है ।

 ⁠

मूसा ने कहा ,‘‘ जीत से हमें तीन अंक मिलेंगे और हम तालिका में ऊपर जा सकेंगे । बस एक मैच जीतने की देर है । उससे सब कुछ बदल जायेगा ।’’

बेंगलुरू सातवें स्थान पर है । वहीं ओडिशा अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है और प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये उसे हर हालत में जीतना होगा ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में