T20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात, यह ऐसा दिन था जब कुछ भी भारत के अनुकूल नहीं रहा | It was a day when nothing suited India: Tendulkar

T20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात, यह ऐसा दिन था जब कुछ भी भारत के अनुकूल नहीं रहा

यह ऐसा दिन था जब कुछ भी भारत के अनुकूल नहीं रहा : तेंदुलकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 1, 2021/6:32 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर । अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की न्यूजीलैंड के हाथों हार पर सोमवार को कहा कि यह ऐसा मैच था जिसमें प्रयास करने के बावजूद कुछ भी टीम के अनुकूल नहीं रहा। विराट कोहली और उनकी टीम को रविवार को दुबई में कीवी टीम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट की उसकी लगातार दूसरी हार है। इससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ गयी है।

तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें आसानी से रन नहीं चुराने दिये। इसके अलावा 110 के स्कोर का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिये मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’’

read more: महासमुंद: राज्योत्सव में MLA विनोद चन्द्राकर को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध, हाईवे पर धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिये काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाये जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था।’’ तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की रणनीति को शानदार बताया और कहा कि वह कई तरह की योजनाओं के साथ मैदान पर उतरे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था। ’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमने 24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाये और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाये, क्योंकि मैं जानता हूं कि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं।’’

read more: मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बैन, बांग्लादेश में हिंसा की हालिया घटनाओं पर कही थी ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने के प्रयास में आउट हुए, विराट ने भी इसी प्रयास में अपना विकेट गंवाया। ’’ तेंदुलकर ने कहा कि अपनी गेंदों में विविधता रखने वाले लेग स्पिनर हाल में भारत के खिलाफ सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं स्पिनरों की बात करूं तो ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिये और यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।’’

 

 
Flowers