इटली का किशोर मुसेटी इमिलिया रोमाग्ना ओपन के दूसरे दौर में

इटली का किशोर मुसेटी इमिलिया रोमाग्ना ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

पार्मा, 26 मई (एपी) इटली के किशोर लोरेंजो मुसेटी ने हमवतन जियानलुका मागर को 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर इमिलिया रोमाग्ना टेनिस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह इस सत्र में मुसेटी की एटीपी टूर में 13वीं जीत है। इस सत्र से पहले उन्होंने टूर स्तर पर केवल पांच जीत दर्ज की थी।

पिछले सप्ताह लियोन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुसेटी का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने सैम क्वेरी को 3-6, 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केट, सातवीं वरीयता प्राप्त अलजाज बेडेन और अमेरिका के 20 वर्षीय सेबेस्टियन कोर्डा भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

एपी पंत

पंत