इटली 5-2 से जीता, यूरो 2024 के लिए क्वालीफाई करने के करीब

इटली 5-2 से जीता, यूरो 2024 के लिए क्वालीफाई करने के करीब

इटली 5-2 से जीता, यूरो 2024 के लिए क्वालीफाई करने के करीब
Modified Date: November 18, 2023 / 12:50 pm IST
Published Date: November 18, 2023 12:50 pm IST

रोमख, 18 नवंबर (एपी) फेडेरिको चीसा के पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत गत चैंपियन इटली ने शुक्रवार को यहां उत्तरी मैसेडोनिया को 5-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

इटली की ओर से चीसा के अलावा मातियो डेरमियान, जियाकोमो रास्पाडोरी और स्टीफन अल शारावे ने गोल दागे।

उत्तरी मैसेडोनिया की ओर से दोनों गोल जेनी अतानासोव ने किए।

 ⁠

जर्मनी में अगले साल होने वाले यूरो 2024 में क्वालीफाई करने के लिए इटली को यूक्रेन के खिलाफ सोमवार को सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।

उत्तरी मैसेडोनिया ने पिछल साल प्ले ऑफ में इटली की टीम को 1-0 से हराकर उसे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से वंचित कर दिया था।

इटली और यू्क्रेन के अब समान 13 अंक हैं लेकिन सितंबर में यूक्रेन को 2-1 से हराने के बाद इटली का पलड़ा भारी है और वह सोमवार को होने वाले मुकाबले को ड्रॉ कराके भी यूरो 2024 के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में