आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि और गढ़वाल यूनाईटेड जीते

आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि और गढ़वाल यूनाईटेड जीते

आईडब्ल्यूएल : श्रीभूमि और गढ़वाल यूनाईटेड जीते
Modified Date: December 24, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: December 24, 2025 7:51 pm IST

कल्याणी, 24 दिसंबर (भाषा) कप्तान डांगमेई ग्रेस के दो गोल की मदद से श्रीभूमि एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) मैच में गोकुलम केरला पर 4-0 से शानदार जीत दर्ज की।

ग्रेस ने चौथे और 59वें मिनट में दो गोल दागे जबकि मिडफील्डर रिम्पा हलदर ने 66वें मिनट में टीम के लिए तीसरा जबकि अंजू चानू ने 77वें मिनट में आखिरी गोल दागा।

वहीं कोलकाता में गढ़वाल यूनाईटेड ने किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक को 1-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। गढ़वाल की टीम के लिए एकमात्र गोल लिंगडेईकिम ने 79वें मिनट में दागा।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में