एमपी लीग टी20 की चैंपियन जबलपुर लायंस का नाम जबलपुर रॉयल लायंस किया गया

एमपी लीग टी20 की चैंपियन जबलपुर लायंस का नाम जबलपुर रॉयल लायंस किया गया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 06:29 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 06:29 PM IST

जबलपुर, 25 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) टी20 की मौजूदा चैंपियन ‘जबलपुर लायंस’ आगामी सत्र नयी पहचान और नये विजन (तेवर) के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।

फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक ‘इकोनेक्सिस स्पोर्ट्स’ के पास आने के बाद इसका नया नाम ‘जबलपुर रॉयल लायंस’ कर दिया गया है।

इकोनेक्सिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी के प्रबंधन और नाम में बदलाव हुआ है लेकिन हमारा मिशन वही है ‘एक बार फिर एमपीएल टी20 लीग’ का चैंपियन बनना। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 27 अप्रैल 2025 को इंदौर में होने वाले ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ में सही टीम चुनने का भरोसा है और हमें यकीन है कि यह हमारा एक और शानदार सत्र होगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता