विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिये जायसवाल मुंबई टीम में

विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिये जायसवाल मुंबई टीम में

विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिये जायसवाल मुंबई टीम में
Modified Date: February 13, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: February 13, 2025 7:04 pm IST

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा ) भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विदर्भ के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिये मुंबई टीम में शामिल किया गया है ।

मुंबई ने कोलकाता में खेले गए क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराया था ।

सेमीफाइनल 17 फरवरी से खेला जायेगा ।

 ⁠

जायसवाल और शिवम दुबे को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है जो यात्रा नहीं करेंगे । जायसवाल को प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी लेकिन अंतिम सूची में वह जगह नहीं पा सके ।

उन्होंने इस सत्र में एकमात्र रणजी मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके और मुंबई को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में