पहली जीत की तलाश में जुटे ईस्ट बंगाल के सामने जमशेदपुर की चुनौती

पहली जीत की तलाश में जुटे ईस्ट बंगाल के सामने जमशेदपुर की चुनौती

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

वास्को, नौ दिसंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल की दिग्गज टीम ईस्ट बंगाल का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में आगाज बेहद खराब रहा है लेकिन शुरूआती तीन मैचों में हार का सामना करने वाली यह टीम गुरूवार को जब जमशेदपुर एफसी के खिलाफ यहां मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश सातवें सत्र में पहली जीत दर्ज करने की होगी।

यह टीम अभी एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही है और तालिका में सबसे नीचे 11वें पायदान पर है।

लीवरपूल के दिग्गज रहे टीम के कोच रॉबी फॉलर भी सत्र में पहला अंक हासिल करने के लिए आतुर होंगे। वह जानते है कि टीम को अगर लगातार चौथी हार से बचना है तो इस मैच को कोई गलती नहीं करनी होगी।

फॉलर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हमें खुद पर विश्वास करना होगा। यह एक मुश्किल मैच है (जमशेदपुर एफसी के खिलाफ)। यह एक ऐसा मैच है, जिसमें हम सुधार कर सकते हैं। प्रदर्शन के मामले में हम बहुत खराब नहीं हैं, लेकिन शायद परिणाम हमारे खिलाफ रहे हैं।’’

टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मौकों को भुनाने में नाकाम रहना रहा है जिसके कारण वे अब तब एक भी गोल नहीं कर सके है। उनके खिलाफ हालांकि सात गोल हुए है।

ईस्ट बंगाल के सामने जमशेदपुर के स्टार स्ट्राइकर नेरीजुस वाल्सकिस को रोकने की चुनौती होगी, जो चार मैचों में टीम के छह में से पांच गोल कर चुके हैं।

जमशेदपुर की टीम पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराकर उसका विजयरथ रोक चुकी है। इस जीत से कोच ऑवेल कॉयले के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।

कॉयले ने कहा, ‘‘ यह एक कठिन मैच होगा । हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम इसके लिए तैयार हैं। वे बहुत खतरनाक प्रतिद्वंद्वी हैं।’’

भाषा

आनन्द पंत

पंत