प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए जमशेदपुर की नजरें ईस्ट बंगाल को हराने पर

प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए जमशेदपुर की नजरें ईस्ट बंगाल को हराने पर

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मडगांव, छह फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां जब ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए जीत की लय बरकरार रखने पर होगी।

कोच ओवन कॉयले की टीम जमशेदपुर एफसी 15 मैचों में 18 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है जो चौथे स्थान पर काबिज टीम से चार अंक कम है। उनके पास इस अंतर को कम करने के लिए पांच मैच है।

पिछले मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली जमशेदपुर की टीम ईस्ट बंगाल के खिलाफ इस लय को जारी रखने की कोशिश करेगी।

कोच कॉयले ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों ने काफी कड़ी मेहनत की है। वे हर मुकाबले में सकारात्मक नजरिये के साथ उतरे और हमें इसे जारी रखने की जरूरत है। ’’

दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए जमशेदपुर एफसी को गोलरहित ड्रा पर रोका था।

कॉयले ने कहा, ‘‘ ईस्ट बंगाल बहुत ही खतरनाक टीम है। उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी है लेकिन वे बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा नहीं कर सकें। उनकी टीम भी खुद को दौड़ में बनाये रखने के लिए जीत की कोशिश करेगी।’’

ईस्ट बंगाल के नजरिये से भी यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि इसमें हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। टीम 15 मैचों में 13 अंक के साथ तालिका में 10वें स्थान पर है।

टीम को इस मैच में मुख्य कोच रॉबी फोलेर की कमी खलेगी जो निलंबित है। सहायक कोच टोनी ग्रैंट ग्रांट ने कहा, ‘‘जब आप हमारी स्थिति का आकलन करेंगे तो हमें आखिरी क्षणों में आईएसएल में शामिल किया गया और सत्र से पहले हमें सिर्फ दो सप्ताह का समय मिला। मुझे लगता है टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस संघर्ष को जारी रखेंगे।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना