जापान बिली जीन किंग कप के फाइनल में

जापान बिली जीन किंग कप के फाइनल में

जापान बिली जीन किंग कप के फाइनल में
Modified Date: April 13, 2024 / 04:23 pm IST
Published Date: April 13, 2024 4:23 pm IST

लंदन, 13 अप्रैल ( एपी ) जापान ने कजाखस्तान को हराकर बिली जीन किंग कप के फाइनल्स में प्रवेश कर लिया जबकि नाओमी ओसाका को दूसरा एकल मैच खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी ।

जापान पहले दिन शुक्रवार को 2 . 0 से आगे था । नाओ हिबिनो ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6 से हराकर टीम को फाइनल्स में जगह दिलाई जो नवंबर में स्पेन में खेला जायेगा ।

शुक्रवार को ओसाका ने पुतिनत्सेवा को मात दी थी । ओसाका को बाद में अन्ना दानिलिना से खेलना था लेकिन उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी ।

 ⁠

आस्ट्रेलिया ने भी मैक्सिको को 3 . 0 से हराकर फाइनल्स में जगह बना ली ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में