Jasprit Bumrah Son Name: जसप्रीत बुतराह के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, तस्वीर शेयर कर बताया क्या रखा है बेटे का नाम
जसप्रीत बुतराह के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, तस्वीर शेयर कर बताया क्या रखा है बेटे का नाम! Jasprit Bumrah Becomes Father
नई दिल्ली: Jasprit Bumrah Becomes Father टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप प्रतियोगिता खेल रही है। हालांकि टीम इंडिया का पहला मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ था, वो रद्द हो गया। भारत अपना अगला मैच आज नेपाल के साथ खेलेगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत लौट आए हैं। वहीं दूसरी ओर आज सुबह ही बुमराह ने गुड न्यूज दे दी है। जी हां बुमराह पिता बन गए हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है।
Read More: Honda Elevate: Honda की नई और दमदार SUV हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखें कीमत भी…
Jasprit Bumrah Becomes Father बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपने, संजना और बेटे अंगद के हाथ ही तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है। बुमराह और संजना ने अपने बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है। बुमराह ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी छोटी सी फैमिली, थोड़ी बढ़ गई है। हम बहुत ज्यादा खुश हैं, सुबह हमने अपने परिवार में बेटे का स्वागत किया। अंगद जसप्रीत बुमराह। हम बहुत-बहुत खुश हैं।’
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। भारतीय पारी पूरी हो गई थी, लेकिन इसके बाद बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी में एक ओवर की भी गेंदबाजी नहीं हो पाई थी। इस तरह से बुमराह को एशिया कप में अभी तक गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला है।
View this post on Instagram

Facebook



