जील को एकल, श्रव्या और प्रांजला को युगल खिताब

जील को एकल, श्रव्या और प्रांजला को युगल खिताब

जील को एकल, श्रव्या और प्रांजला को युगल खिताब
Modified Date: September 21, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: September 21, 2025 8:22 pm IST

गुरुग्राम, 21 सितंबर (भाषा) जील देसाई ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन श्रुति अहलावत को हराकर आईटीएफ डब्ल्यू15 महिला विश्व रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता जबकि श्रव्या शिवानी और प्रांजला यादलापल्ली ने महिला युगल खिताब अपने नाम किया।

भारतीय टेनिस के लिए यादगार परिणाम यह रहा कि एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी चार ट्रॉफियां घरेलू खिलाड़ियों ने जीती क्योंकि दोनों खिताबी मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेले गए।

जील ने एकल फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए श्रुति के खिलाफ 2-6, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की।

 ⁠

जील का यह सत्र के दूसरे फाइनल में पहला खिताब है। अप्रैल में ट्यूनीशिया के मोनास्टिर में वह मेच के बीच से हटने के बाद उपविजेता रही थीं।

युगल वर्ग में श्रव्या और अनुभवी प्रांजला ने माहिका खन्ना और सोहिनी मोहंती पर 6-4, 6-0 से जीत हासिल की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में