जीव कोलंबो में जीते, पुखराज आईजीपीएल आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर रहे
जीव कोलंबो में जीते, पुखराज आईजीपीएल आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर रहे
कोलंबो, 25 दिसंबर (भाषा) भारत के महान गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने 13 साल का इंतजार खत्म करते हुए आईजीपीएल आमंत्रण श्रीलंका टूर्नामेंट जीतकर आईजीपीएल के पहले सत्र का शानदार अंत किया ।
वर्ष 2012 के बाद से प्रो टूर्नामेंट नहीं जीत सके 54 साल के जीव ने छह अंडर 65 और कुल 15 अंडर का स्कोर करके आर्यन रूपा आनंद को एक शॉट से हराया ।
जीत के बाद उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा ,‘‘ मैने श्रीलंका में पहले कभी नहीं खेला है । मेरे लिये यह भावुक पल है क्योंकि यही वह जगह है जहां मेरे माता पिता में प्रेम हुआ और उनके रिश्ते की शुरूआत हुई ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पिता यहां एथलेटिक्स के लिये आये थे और मां वॉलीबॉल खेलती थी । यहीं से उनके साझे सफर की शुरूआत हुई । दोनों का 2021 में निधन हो गया और मेरी खेलने की इच्छा भी मर गई लेकिन 2022 में मैने उनके लिये वापसी करने और जीतने का फैसला लिया । उम्मीद है कि इस जीत से उनके चेहरों पर मुस्कुराहट आई होगी ।’’
भारत के ही पुखराज सिंह गिल संयुक्त 12वें स्थान पर रहने के बावजूद आईजीपीएल आर्डर आफ मेरिट जीत गए । उन्होंने अमन राज और गगनजीत भुल्लर को मामूली अंतर से हराया ।
भाषा मोना पंत
पंत

Facebook



