जेवरेव, बातिस्ता आगुट संघर्षपूर्ण जीत से कोलोन सेमीफाइनल में

जेवरेव, बातिस्ता आगुट संघर्षपूर्ण जीत से कोलोन सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

कोलोन (जर्मनी), 17 अक्टूबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव और दूसरी वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके कोलोन इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

जेवरेव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को तीन सेट में 6-4, 3-6, 6-0 से हराया। विश्व में सातवीं रैंकिंग के जेवरेव का सामना अब स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से होगा जिन्होंने डेनिस नोवाक को 6-3, 2-6, 6-3 से पराजित किया।

बातिस्ता आगुट एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स आगुर अलिसामी से भिड़ेंगे। बातिस्ता ने ढाई घंटे तक चले मैच में हूबर्ट हरकाज को 7-6 (4), 5-7, 6-0 से शिकस्त दी। आगुर अलीसामी को हालांकि राडु अलबोट पर 6-3, 6-0 से जीत के लिये संघर्ष नहीं करना पड़ा।

एपी पंत

पंत