झूलन गोस्वामी महिला सीपीएल से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की मेंटोर बनी

झूलन गोस्वामी महिला सीपीएल से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की मेंटोर बनी

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 12:44 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 12:44 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई ( भाषा ) भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की मेंटोर बन गई हैं ।

अपने दो दशक के कैरियर में झूलन ने 355 विकेट लिये । उन्होंने 2022 में खेल को अलविदा कहा ।

टीकेआर की कप्तान स्टार हरफनमौला डिएंड्रा डोटिन हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 2021 में पहला सत्र जीता था ।

झूलन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘इतनी शानदार टीम से जुड़ना गर्व की बात है । नाइट राइडर्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है और टीकेआर महिला टीम से जुड़ना शानदार है । केकेआर प्रबंधन को इसके लिये धन्यवाद ।’’

टीकेआर टीम में जेमिमा रौड्रिग्स, मेग लानिंग, जेस जोनासेन और शिखा पांडे जैसे खिलाड़ी भी हैं ।

टीकेआर को चार लीग मैच 22 से 27 अगस्त तक खेलने हैं । फाइनल 29 अगस्त को तारोबा में खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना