जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स पर आसान जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई

जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स पर आसान जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई

जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स पर आसान जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई
Modified Date: January 20, 2026 / 12:13 pm IST
Published Date: January 20, 2026 12:13 pm IST

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका), 20 जनवरी (भाषा) ल्यूस डु प्लोय के तूफानी अर्धशतक और प्रेनेलन सुब्रायन के तीन विकेट की बदौलत जोबर्ग सुपर किंग्स ने यहां पार्ल रॉयल्स पर 44 रन की आसान जीत के साथ एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली।

डु प्लोय ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनकी इस शानदार पारी से सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम दबाव में बिखर गई तथा लहुआंड्रे प्रिटोरियस के 25 गेंदों में 32 रन और डैन लॉरेंस के 45 रन के बावजूद 18.1 ओवरों में मात्र 122 रन पर ऑल आउट हो गई।

 ⁠

सुपर किंग्स की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर सुब्रायन ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि नंद्रे बर्गर (29 रन देकर दो) और इमरान ताहिर (17 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ग्रुप चरण के बाद 28 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और उसकी टीम बुधवार को पहले क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर काबिज प्रिटोरिया कैपिटल्स (24 अंक) से भिड़ेगी।

तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल्स की टीम गुरुवार को सेंचुरियन में होने वाले एलिमिनेटर में फिर से सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में