खिलाड़ियों को नौकरी देने की तैयारी से खेल जगत में हर्ष : मृणाल चौबे, राजनांदगांव खेल मॉडल पूरे राज्य में लागू करने के निर्देश

बीते दिनों मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री निवास में खिलाडि़यों से चर्चा की। उन्‍होंने खेल के क्षेत्र में प्रदेश को और आगे ले जाने को लेकर खिलाडि़यों से कई मुद्दों पर चर्चा की।

खिलाड़ियों को नौकरी देने की तैयारी से खेल जगत में हर्ष : मृणाल चौबे, राजनांदगांव खेल मॉडल पूरे राज्य में लागू करने के निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 15, 2021 8:52 pm IST

राजनांदगांव। बीते दिनों मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री निवास में खिलाडि़यों से चर्चा की। उन्‍होंने खेल के क्षेत्र में प्रदेश को और आगे ले जाने को लेकर खिलाडि़यों से कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने राजनांदगांव जिले के खेल मॉडल की सराहना करते हुए कलेक्‍टर तारण प्रकाश सिन्‍हा की प्रशंसा की। उन्‍होंने जिले के खेल मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन हॉल की सौगात दी और सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उद्योगों को सीएसआर मद से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

read more: IBC24 के खास कार्यक्रम ‘भुइंया के भगवान 2021’ में सम्मानित होंगे उन्नत किसान, 16 सितंबर को सुबह 10 बजे देखें LIVE

हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि उन्‍होंने भी मुख्‍यमंत्री से प्रदेश के खेल मॉडल और इससे संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। मृणाल ने कहा कि बैठक के दौरान उन्‍होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी या राज्य सरकार के अवॉर्डी खिलाड़ी जिन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा उनके लिए कोई मासिक पेंशन स्कीम की बहुत जरुरत है। इस ओर प्रयास किया जाना आवश्‍यक है। मृणाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य के आदिवासी अंचल के बच्चो में खेल विकास की अपार सम्भावना है। उन्हें यदि तराशा जाए तो वे भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। मृणाल ने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ी को चिन्हांकित कर उन्हें गोद लेकर उनके सारे ख़र्च का वहन किया जाए तो इससे खिलाड़ी का पलायन भी रुकेगा।

 ⁠

read more: गूगल पे आधार, बैंकिंग सूचनाओं का अनधिकृत इस्तेमाल कर रही है, उच्च न्यायालय में याचिका

वहीं छतीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने दुर्ग में एस्ट्रोटर्फ के लिए मुख्‍यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और वन विभाग के समान अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्ति का प्रावधान करने के लिए मुख्य सचिव को केबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए। मृणाल का कहना है कि इससे अब घोषित उत्कृष्ट खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाड़ी जो मैडल जीतने से चूक जाते हैं उन्‍हें भी सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com