जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब ने महिला हॉकी लीग से जीत के साथ विदा ली
जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब ने महिला हॉकी लीग से जीत के साथ विदा ली
रांची, सात जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब ने महिला हॉकी लीग के अपने आखिरी मैच में बुधवार को श्राची बंगाल टाइगर्स को 3 . 2 से हराया ।
बंगाल की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि सूरमा दौड़ से बाहर है । सूरमा के लिये ओलिविया शैनोन ने चौथे ही मिनट में मौका बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका । कप्तान सलीमा टेटे ने इसके बाद करीब से शॉट लगाया जो गोलकीपर के ऊपर से निकल गया ।
सूरमा ने आखिर में दसवें मिनट में बढत बनाई जब सोनम ने पहला गोल दागा । दूसरे क्वार्टर के शुरूआती मिनटों में टाइगर्स ने गेंद पर नियंत्रण बनाया लेकिन शैनोन ने एक बार फिर सूरमा के जवाबी हमले की अगुवाई की । सूरमा को पहला पेनल्टी कॉर्नर 26वें मिनट में मिला और लगातार दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी अर्जित किया लेकिन गोल नहीं हो सका ।
हाफटाइम तक सूरमा के पास एक गोल की बढत थी । तीसरे क्वार्टर में विक्टोरिया मैनुएले ने पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका । लीग में सर्वाधिक गोल कर चुकी आगस्टिना गोर्जेलानी ने आखिर में बराबरी का गोल दागा ।
चौथे क्वार्टर के 21 सेकंड के भीतर ही सूरमा को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो सका । फिर 49वें मिनट में वैष्णवी ने गोल करके सूरमा को 2 . 1 से बढत दिलाई ।
सूरमा के लिये 53वें मिनट में मारियो ग्रानाटो ने तीसरा गोल किया और स्कोर 3 . 1 कर दिया । टाइगर्स के लिये 59वें मिनट में लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड शॉट के जरिये दूसरा गोल किया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook


