जेएसडब्ल्यू सूरमा ने लांसर्स को हराया, बंगाल टाइगर्स सेमीफाइनल में

जेएसडब्ल्यू सूरमा ने लांसर्स को हराया, बंगाल टाइगर्स सेमीफाइनल में

जेएसडब्ल्यू सूरमा ने लांसर्स को हराया, बंगाल टाइगर्स सेमीफाइनल में
Modified Date: January 27, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: January 27, 2025 10:30 pm IST

राउरकेला, 27 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने पुरूष हॉकी इंडिया लीग में सोमवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स को 5 . 3 से हराया ।

लांसर्स के लिये दिलप्रीत सिंह ने पांचवें मिनट में गोल किया लेकिन प्रभजोत सिंह ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया । सूरमा के लिये हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 54वें मिनट में जबकि निकोलस कीनान ने 33वें मिनटमें गोल दागे । मनिंदा सिंह ने 51वें मिनट में एक और गोल कर दिया ।

लांसर्स के लिये थियरी ब्रिंकमैन ने 44वें और गुरसाहिबजीत सिंह ने 56वें मिनट में गोल किया ।

 ⁠

एक अन्य मैच में श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने आखिरी पांच मिनट में वापसी करते हुए दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2 . 1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में