बेंगलुरु में बुधवार से शुरू होगी जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप
बेंगलुरु में बुधवार से शुरू होगी जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु में 31 दिसंबर से चार जनवरी तक 44वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 35 लड़कों और इतनी ही लड़कियों की टीम हिस्सा लेंगी।
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, चंडीगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दिल्ली सहित विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भी इस चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं।
टीमों को आठ-आठ ग्रुप में विभाजित किया गया है।
भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘‘यह खो-खो का एक उत्सव है जिसमें देशभर से युवा प्रतिभाएं खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं। प्रतिभा की पहचान और उसका सम्मान खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ खो-खो को एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं। ’’
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



