जूनियर सुब्रतो कप: मिंगकेन स्कूल ने गत चैंपियन मॉडल स्कूल को हराया

जूनियर सुब्रतो कप: मिंगकेन स्कूल ने गत चैंपियन मॉडल स्कूल को हराया

जूनियर सुब्रतो कप: मिंगकेन स्कूल ने गत चैंपियन मॉडल स्कूल को हराया
Modified Date: September 3, 2024 / 08:19 pm IST
Published Date: September 3, 2024 8:19 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) मेघालय के मिंगकेन क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल ने मंगलवार को यहां 63वें सुब्रतो कप जूनियर लड़कों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ मैच में चंडीगढ़ के गत चैंपियन गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर उलटफेर किया।

मेघालय की टीम के लिए बेनगेनसन ने विजयी गोल दागा।

एक अन्य मैच में नयी दिल्ली के ममता मॉर्डन स्कूल ने श्रीनगर के टाइडेल बिस्को स्कूल को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में