जस्टिन लैंगर और राइली थॉमसन ‘आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल

जस्टिन लैंगर और राइली थॉमसन ‘आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मेलबर्न, 27 जनवरी (भाषा) पूर्व सलामी बल्लेबाज और सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को महिला क्रिकेटर राइली थॉमसन के साथ ‘आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।

लैंगर बतौर खिलाड़ी काफी सफल रहे और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ सफल सलामी जोड़ी बनायी थी।

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज राइली (76) ने चार मौकों पर आस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तानी की थी।

‘आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ 1996 में स्थापित गया था। राइली इसमें शामिल होने वाली 58वीं और लैंगर 59वें खिलाड़ी बने।

भाषा नमिता पंत

पंत