Kane Williamson Retirement: दिग्गज क्रिकेटर ने T20 से लिया रिटायरमेंट, साल 2024 में आखिरी बार दिखे थे मैदान में, IND-AUS मैच के बीच आई निराश करने वाली खबर

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अब समय है नए खिलाड़ियों को मौका देने का।

Kane Williamson Retirement: दिग्गज क्रिकेटर ने T20 से लिया रिटायरमेंट, साल 2024 में आखिरी बार दिखे थे मैदान में, IND-AUS मैच के बीच आई निराश करने वाली खबर

Kane Williamson Retirement: दिग्गज क्रिकेटर ने T20 से लिया रिटायरमेंट, साल 2024 में आखिरी बार दिखे थे मैदान में / Image: IPL Website

Modified Date: November 2, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: November 2, 2025 10:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • केन विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
  • 93 T20I मैचों में $2575$ रन बनाए और $75$ मैचों में टीम की कप्तानी की
  • अन्य फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे

नई दिल्ली: Kane Williamson Retirement From T20 भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। जहां एक ओर मेन्स टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है तो दूसरी ओर महिला टीम की विश्वकप फाइनल में साउथ आफ्रीका से भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इस बीच क्रिकेट के मैदान से एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। केन के रिटायरमेंट से क्रिकेट प्रेमियों को गहरा झटका लगा है। बता दें कि उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी T20I मैच साल 2024 में खेला था और इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे थे।

Kane Williamson Retirement: ‘यही सही समय…’

संन्यास पर बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हटने का यही सही समय है। मैं यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। टी20 टीम में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और अगला दौर इन प्लेयर्स को क्रिकेट में लगाने और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए अहम होगा।

विलियमसन ने कहा कि मिचेल सेंटनर एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने अपनी लीडरशिप क्षमता दिखाई है। अब समय आ गया है कि न्यूजीलैंड की टीम को इस फॉर्मेट में आगे बढ़ाया जाए और अब मैं दूर से ही इस टीम को सपोर्ट करुंगा। मुझे इस टीम की बहुत परवाह है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट और इस माहौल में खेलना पसंद है। मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ संवाद जारी रखूंगा।

 ⁠

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2011 में डेब्यू किया था और इसके बाद ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक 93 T20I मैचों में कुल 2575 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले। वहीं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन रहा है। उन्होंने भले ही T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

केन विलियमसन ने अपनी बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने कीवी टीम के लिए 75 T20I मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 39 में जीत दर्ज की और 34 में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (2016 और 2022) और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

Kane Williamson Retirement: एक सुनहरा अध्याय हुआ खत्म

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान Kane Williamson ने आखिरकार T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साल 2011 में डेब्यू करने वाले विलियमसन ने 14 साल लंबे T20I करियर में कई यादगार पारियां खेलीं और अपनी कप्तानी से कीवी टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आइए जानते हैं उनके T20 करियर के आंकड़े –

Kane Williamson T20I Career Stats

श्रेणी आंकड़े
पूरा नाम Kane Stuart Williamson
राष्ट्रीय टीम न्यूजीलैंड
T20I डेब्यू अक्टूबर 2011 बनाम ज़िम्बाब्वे
आखिरी मैच 2024 बनाम पाकिस्तान
कुल मैच 93
कुल पारियां 89
कुल रन 2,575
औसत (Average) 33.2
स्ट्राइक रेट 122.7
हाईएस्ट स्कोर 95 रन
अर्धशतक / शतक 18 / 0
चौके / छक्के 236 / 54
कुल कैच 40

Kane Williamson Captaincy Record in T20Is

Kane Williamson सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी रहे। उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल हालात से बाहर निकाला और अपने शांत स्वभाव से “Captain Cool of New Zealand” का खिताब पाया।

श्रेणी आंकड़े
कप्तान के रूप में कुल मैच 75
जीत 39
हार 34
टाई / नो रिजल्ट 2
विन प्रतिशत (Win %) 52%
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल्स 1 (2021)
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल्स 2 (2016, 2022)
सबसे बड़ी जीत बतौर कप्तान बनाम भारत, दिल्ली (2021)

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"