Sidhi News: सीधी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, लाठी-डंडे और चप्पलों का किया गया इस्तेमाल…

मध्यप्रदेश के कुसमी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, झड़प में लाठी, डंडे, चप्पल और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया।

Sidhi News: सीधी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, लाठी-डंडे और चप्पलों का किया गया इस्तेमाल…

sidhi news/ image source: IBC24

Modified Date: November 2, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: November 2, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के कुसमी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई।
  • लाठी, डंडे, चप्पल और पत्थरों का इस्तेमाल कर दोनों पक्षों ने मारपीट की।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन ने जांच शुरू की।

Sidhi News: सीधी: मध्यप्रदेश के कुसमी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, झड़प में लाठी, डंडे, चप्पल और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मारपीट की पूरी घटना दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर भारी मात्रा में हमला कर रहे हैं, और इस झड़प में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

मारपीट की घटना के कारण माहौल तनावपूर्ण

घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। वायरल वीडियो में मारपीट की स्थिति इतनी गंभीर थी कि आसपास के लोग भी डर के मारे मौके से भागते नजर आए। मारपीट की घटना के कारण स्थानीय माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को संभालने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

IBC24 नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टी

सूत्रों के अनुसार, यह झड़प कुसमी थाने के पोंडी बजबई क्षेत्र में हुई थी। हालांकि, अभी तक IBC24 ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है, इसलिए घटना के वास्तविक विवरण की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :- 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।