पीजीटीआई के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हुए कपिल

पीजीटीआई के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हुए कपिल

पीजीटीआई के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हुए कपिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: March 15, 2021 12:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) महान क्रिकेटर कपिल देव को सोमवार को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। पीजीटीआई ने यह जानकारी दी।

विश्व कप 1983 में भारत की खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले कपिल ने कहा कि वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करेंगे।

पीजीटीआई की विज्ञप्ति में कपिल ने कहा, ‘‘मुझे बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए मैं पीजीटीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीजीटीआई का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी है और गोल्फ को खेल के रूप में बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। ’’

 ⁠

इस बीच दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2021 का आयोजन टाटा स्टील पीजीटीआई और नोएडा का प्रोमेथियस स्कूल संयुक्त रूप से करेंगे। यह टूर्नामेंट गुरुग्राम के गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ क्लब में मंगलवार से खेला जाएगा। प्रो-ऐम स्पर्धा 20 मार्च को होगा।

तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए अब तीन महीने से कुछ अधिक का समय बचा है जिसकी कट आफ तारीख 21 जून है। राशिद खान (306), उदयन माने (317), करणदीप कोच्चर (348) और चिकारंगप्पा (349) विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार भारतीय गोल्फर हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में