करणदीप कोच्चर ने दुबई में पहला आईजीपीएल खिताब जीता

करणदीप कोच्चर ने दुबई में पहला आईजीपीएल खिताब जीता

करणदीप कोच्चर ने दुबई में पहला आईजीपीएल खिताब जीता
Modified Date: December 11, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:20 pm IST

दुबई, 11 दिसंबर (भाषा) करणदीप कोच्चर ने बृहस्पतिवार को यहां आईजीपीएल आमंत्रण यूएई गोल्फ टूर्नामेंट में लगातार तीसरे दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से अपना पहला आईजीपीएल खिताब जीता।

कोच्चर का कुल स्कोर नौ अंडर रहा। उन्होंने युवा वीर गणपति और पुखराज सिंह को पछाड़ा।

आईजीपीएल आमंत्रण कोलकाता में उप विजेता रहे कोच्चर ने आईजीपीएल के पहले सत्र में 10वें टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत दर्ज की।

 ⁠

गणपति अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर से कोच्चर से एक शॉट पीछे रहे। पुखराज भी उनके साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दोनों का कुल स्कोर आठ अंडर रहा।

आईजीपीएल मुंबई में खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली प्रणवी उर्स (71) कुल सात अंडर के स्कोर से चौथे स्थान पर रहीं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में