करमन की हार से चेन्नई ओपन के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

करमन की हार से चेन्नई ओपन के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा)  कनाडा की यूजिनी बूचार्ड ने चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल प्री- क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यहां करमन कौर थांडी को हराकर इस वर्ग से भारतीय चुनौती को खत्म कर दी।

करमन ने दूसरे सेट में शानदार जज्बा दिखाया और वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन बुचर्ड का अनुभव उन पर भारी पड़ी।

विश्व रैंकिंग की पांचवें स्थान पर रह चुकी बूचर्ड ने दूसरे दौर का यह मुकाबला 6-2, 7-6 से जीता।

इससे पहले देश की नंबर एक एकल महिला खिलाड़ी अंकिता रैना मंगलवार को पहले दौर में ही  ततजाना मारिया से हार गई थीं।

करमन ने पहले सेट को आसानी से गंवाने के बाद विम्बलडन की पूर्व उपविजेता को कड़ी टक्कर दी। चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने 2-2 से सेट बराबर होने के बाद लगातार तीन सेट जीतकर उम्मीदें जगा दी थी लेकिन बुचार्ड ने वापसी कर स्कोर 6-6 किया।

उन्होंने इसके बाद टाई-ब्रेकर में करमन को कोई मौका नहीं दिया और 7-2 से इसे जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

एकल में हार के बाद युगल वर्ग में भी अंकिता को निराशा हाथ लगी। अनास्तासिया गासानोवा और ओक्साना सेलेकमेतेवा की जोड़ी ने अंकिता रैना और रोजली वान डेर होक की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया ।

भाषा आनन्द

आनन्द