कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भारतीय पुरुष और महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भारतीय पुरुष और महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 03:26 PM IST

बेंगलुरु, 29 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को राज्य के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जो हाल में हुए आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम और रजत पदक जीतने वाली पुरुष क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महिला टीम की कप्तान वर्षा उमापति और टीम की खिलाड़ियों दीपिका टी सी और गंगाव्वा नेलप्पा हरिजन तथा पुरुष टीम के सदस्य प्रकाश जयरमैया, सुनील कुमार और बसप्पा लक्ष्मण वाडागोल को सम्मानित किया गया।

पिछले महीने बर्मिंघम में अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल महासंघ (आईबीएसए) विश्व खेलों में महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था जबकि पुरुष टीम फाइनल में पाकिस्तान से हार गयी थी जिससे उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द