कर्नाटक की अवनि चैंपियन बनीं

कर्नाटक की अवनि चैंपियन बनीं

कर्नाटक की अवनि चैंपियन बनीं
Modified Date: May 17, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: May 17, 2025 6:29 pm IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) कर्नाटक की अवनि उडिपी शनिवार को यहां अखिल भारतीय शतरंज मास्टर्स फिडे रेटिंग टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के मयूरेश पारकर के मुकाबले बेहतर टाईब्रेकर स्कोर के आधार पर चैंपियन बनीं।

बीस वर्षीय अवनि (फिडे रेटिंग 1669) ने पारकर (फिडे रेटिंग 1757) के समान सात अंक हासिल किए। मुख्य निर्णायक अजिंक्य पिंगले ने उन्हें विजेता घोषित किया।

अवनि ने 36.5 का टाई-ब्रेक स्कोर हासिल किया जबकि पारकर ने 32 का स्कोर बनाया।

 ⁠

 छह प्रतियोगियों ने 6.5 अंक हासिल करके तीसरे से आठवें स्थान पर जगह बनाई।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में