करूण नायर ने नार्थम्पटनशर के लिए बनाये नाबाद 144 रन

करूण नायर ने नार्थम्पटनशर के लिए बनाये नाबाद 144 रन

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 08:59 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 08:59 PM IST

लंदन, 20 सितंबर (भाषा) करूण नायर ने ‘द ओवल’ में यहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन एक मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर चल रही सरे के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नार्थम्पटनशर के लिए नाबाद 144 रन की पारी खेली।

नायर ने दिन की शुरुआत 51 रन से की और अपनी नाबाद पारी के लिए 238 गेंद खेल ली हैं जिससे नार्थम्पटनशर ने बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक नौ विकेट पर 351 रन बना लिये।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जड़े।

इस 31 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पिछले हफ्ते नार्थम्पटनशर के लिए पदार्पण करते हुए 78 रन बनाये थे। हालांकि यह टीम तालिका में निचले स्थान पर चल रही है और इस मैच में एक समय 193 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

लेकिन आगामी रणजी सत्र के लिए कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से करार करने वाले नायर को टॉम टेलर के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने 66 रन बनाये।

आठवें विकेट की इस जोड़ी ने 114 रन की भागीदारी से नार्थम्पटनशर को 300 रन के पार कराया। जेमी ओवरटन ने टेलर को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी।

सत्र के अंतिम काउंटी मैच में नार्थम्पटनशर का सामना अगले हफ्ते एसेक्स से होगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर