कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया | Kenya's Perez Jeschchir sets world record in half marathon

कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 5, 2020/8:30 am IST

प्राग, पांच सितंबर (एपी) कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में एक घंटे पांच मिनट और 34 सेकेंड के समय से विश्व रिकार्ड बनाया।

छब्बीस साल की जेपचिरचिर ने शनिवार की सुबह चेक गणराज्य की राजधानी के लेटना पार्क में 16.5 लैप के कोर्स पर यह रिकार्ड बनाया।

पिछला रिकार्ड इथियोपिया की नेटसानेट गुडेटा के नाम था जो उन्होंने 2018 में स्पेन के वालेंसिया में हुई विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में एक घंटे छह मिनट और 11 सेकेंड के समय से बनाया था।

जेपचिरचिर ने कहा, ‘‘मैं एक घंटे चार मिनट 50 सेकेंड का समय निकालना चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूं। ’’

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)