केरल ने तीसरे मैच में ओडिशा को हराया, मेघालय ने दर्ज की पहली जीत

केरल ने तीसरे मैच में ओडिशा को हराया, मेघालय ने दर्ज की पहली जीत

केरल ने तीसरे मैच में ओडिशा को हराया, मेघालय ने दर्ज की पहली जीत
Modified Date: December 19, 2024 / 08:00 pm IST
Published Date: December 19, 2024 8:00 pm IST

हैदराबाद, 19 दिसंबर (भाषा) केरल ने बृहस्पतिवार को यहां ओडिशा पर 2-0 की जीत से संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दौर में तीन मैच में नौ अंक हासिल कर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान मजबूत किया।

मेघालय ने दिल्ली को 2-0 से हराकर अंतिम दौर में पहली जीत दर्ज की और चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

2021-22 की चैम्पियन केरल से हारने का मतलब ओडिशा के तीन मैच में महज एक अंक है जिससे वह ग्रुप बी में चौथे स्थान पर खिसक गई।

 ⁠

पिछले साल की उपविजेता मेघालय के खिलाफ यह दिल्ली की पहली हार है लेकिन वह छह अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में