केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी से 1-1 से ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: February 21, 2021 4:51 pm IST

बेम्बोलिम, 21 फरवरी (भाषा) टीपक टांगरी की गलती के कारण दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी को रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग के अपने अंतिम फुटबॉल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स से 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा।

दोनों टीमें पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं।

चेन्नईयिन के लिये फातखुलो फाखतुलोव ने 10वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया था। लेकिन 28वें मिनट में टांगरी की गलती के कारण मिली पेनल्टी पर ब्लास्टर्स ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जो अंत तक जारी रहा।

 ⁠

यह चेन्नईयिन का 20वां और अंतिम मैच था। टीम तीन जीत, 11 ड्रा और छह हार से 20 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है।

ब्लास्टर्स का यह 19वां मैच था, उसने आठवां ड्रा खेला। उसके खाते में 17 अंक हैं जिससे वह 10वें स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में