केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला

केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 11:03 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 11:03 PM IST

कोच्चि, एक मार्च (भाषा) केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जमशेदपुर एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीद टूट गई।

केरला ब्लास्टर्स के लिए कोरोऊ सिंह ने 35वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मिलोस ड्रिनसिच के 86वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल ने जमशेदपुर एफसी को बराबरी पर ला दिया।

इस ड्रॉ से केरला ब्लास्टर्स की टीम इस सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है क्योंकि वह अधिकतम 31 अंक तक ही पहुंच सकती है जो छठे स्थान पर काबिज नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी (32) से एक अंक कम है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द