केरल के अर्जुन प्रदीप ने मीट रिकॉर्ड के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

केरल के अर्जुन प्रदीप ने मीट रिकॉर्ड के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 11:02 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 11:02 PM IST

हनमकोंडा (तेलंगाना), 18 अक्टूबर (भाषा) केरल के अर्जुन प्रदीप ने शनिवार को यहां संपन्न हुई इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ मीट रिकॉर्ड अपने नाम किया।

प्रदीप का 50.29 सेकंड का विजयी समय 2022 में पी यशस द्वारा बनाए गए 50.89 सेकंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।

डेकाथलॉन के मुश्किल मुकाबले का स्वर्ण महाराष्ट्र के कुशल कुमार के नाम रहा, जिन्होंने 6905 अंक अर्जित किए।

सीमा सुरक्षा बल का प्रतिनिधित्व करने वाले कुशल ने 5208 अंकों के साथ हेप्टाथलॉन का खिताब अपने नाम किया।

भाषा

आनन्द

आनन्द