केरल के फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल ने सुब्रतो कप जूनियर लडकों के वर्ग का खिताब जीता

केरल के फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल ने सुब्रतो कप जूनियर लडकों के वर्ग का खिताब जीता

केरल के फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल ने सुब्रतो कप जूनियर लडकों के वर्ग का खिताब जीता
Modified Date: September 25, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: September 25, 2025 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) केरल के फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल बृहस्पतिवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम में सीबीएसई अमेनिटी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर 64वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीता।

फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए तखेल्लाम्बा (20वें मिनट) और आदित्यकृष्ण (62वें मिनट) ने गोल दागे।

विजेता टीम को पुरस्कार में पांच लाख रुपये जबकि उपविजेता को तीन रुपये मिले।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में