खालिद ने बांग्लादेश से हार की जिम्मेदारी ली, आईएसएल शुरू करने की बात कही

खालिद ने बांग्लादेश से हार की जिम्मेदारी ली, आईएसएल शुरू करने की बात कही

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 07:03 PM IST

कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने शनिवार को बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि देश की टीम की गिरावट को रोकने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।

भारतीय टीम एशियाई कप क्वालिफाइंग के पांच मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी जिससे फीफा रैंकिंग में 142वें नंबर पर खिसक गई। लगभग एक दशक में यह उसकी सबसे खराब रैंकिंग है। एशियाई कप 2027 क्वालिफायर के बाद शुरू हुई गिरावट जारी है।

ढाका में भारत को 0-1 से हार मिली जो दो दशक से ज्यादा समय में बांग्लादेश से उसकी पहली हार थी।

खालिद ने शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले मैच के नतीजे के लिए मैं शब्बीर (अली) सर (तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष), आईएम विजयन (तकनीकी समिति के अध्यक्ष), कल्याण (चौबे) सर (एआईएफएफ अध्यक्ष) को दोष नहीं देता, जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं। ’’

पिछले महीने भारत को सिंगापुर से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस नतीजे से आधिकारिक रूप से उनकी एशियाई कप की उम्मीदें खत्म हो गईं। टीम दिसंबर 2023 में 102वीं रैंकिंग से 40 पायदान नीचे आ गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘रैंकिंग हमारे पिछले पांच साल के प्रदर्शन को दिखाती है, रैंकिंग मायने नहीं रखती लेकिन हमें जीतना होगा जो पिछले मैच में नहीं हुआ। हमें बहुत मेहनत करनी होगी। ’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और एफएसडीएल के बीच 15 साल के मास्टर राइट्स समझौते के अनसुलझे मुद्दों के कारण आईएसएल 200 से ज्यादा दिन से बंद है जिसके कारण भारतीय फुटबॉल की गिरावट सामने आई है।

आई लीग भी निलंबित है जिससे क्लब योजना नहीं बना पा रहे हैं, सैलरी नहीं दे पा रहे हैं और लाखों नौकरियों सहित फुटबॉल इकोसिस्टम पर बहुत दबाव पड़ रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आईएसएल में विलंब से भारत की तैयारियों पर असर पड़ा है तो खालिद ने कहा, ‘‘हमें कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए लेकिन अगर आईएसएल समय पर होता तो बेहतर होता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईएसएल जितनी जल्दी शुरू होगा उतना अच्छा है, हर कोई (खिलाड़ी) कड़ी मेहनत कर रहा है कि कुछ हो। हमें सकारात्मक सोचना चाहिए। जीतना और हारना किसी भी खेल का हिस्सा है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर