खालिन जोशी और वीर अहलावत ने टाटा ओपन के पहले दिन बिखेरी चमक
खालिन जोशी और वीर अहलावत ने टाटा ओपन के पहले दिन बिखेरी चमक
जमशेदपुर, 25 दिसंबर (भाषा) खालिन जोशी और वीर अहलावत ने गुरुवार को यहां सात अंडर 63 के समान स्कोर के साथ पीजीटीआई के साल के अंतिम टूर्नामेंट टाटा ओपन गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन चमक बिखेरी।
पहले दौर में आधे खिलाड़ी बेल्डीह गोल्फ क्लब में, जबकि आधे खिलाड़ी गोलमुरी गोल्फ क्लब में खेले। दूसरे दौर में खिलाड़ी अपने-अपने स्थान बदल लेंगे।
खालिन और वीर ने गोलमुरी में सात अंडर 63 का स्कोर बनाकर संयुक्त बढ़त हासिल की। गुरुवार को पहले दौर का खेल पूरा नहीं हो सका क्योंकि खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी स्थगित करना पड़ा। तब 126 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अपना पहले दौर का खेल पूरा नहीं कर पाए थे।
बांग्लादेश के मोहम्मद सिद्दीकुर रहमान ने गोलमुरी में छह अंडर 64 का स्कोर बनाकर क्लब हाउस में तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



