नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) एशियाई पैरा खेलों में देश के लिए दो पदक जीतने वाली भुजाहीन तीरंदाज शीतल देवी ने शुक्रवार को यहां ‘खेलो इंडिया पैरा खेलों’ में महिलाओं की कंपाउंड प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
शुक्रवार को स्पर्धा के दौरान सब की निगाहें जम्मू कश्मीर की 16 साल की शीतल के खेल पर थी। एशियाई पैरा खेलों की इस चैम्पियन खिलाड़ी ने 696 अंक बनाकर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले फाइनल राउंड में जगह बनाई।
शीतल ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ कंपाउंड मिश्रित वर्ग में स्वर्ण और महिला युगल में रजत जीता था ।
फाइनल में शीतल के सामने उत्तर प्रदेश की ज्योति बालयान की चुनौती होगी। वह शीतल से 10 अंक पीछे दूसरे स्थान पर रही। हरियाणा की सरिता और दिल्ली की तनिष्का शनिवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।
राजस्थान की मोना शर्मा ने डॉ कर्णी सिंह परिषर में पैरा निशानेबाजी स्पर्धाओं के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर किया, जब उन्होंने मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में हांग्झोउ एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सिद्धार्थ बाबू को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
मोना ने कुल 247.5 का स्कोर किया, जो सिद्धार्थ के एशियाई पैरा गेम्स के रिकॉर्ड स्कोर 247.7 से मात्र 0.2 कम है। केरल के सिद्धार्थ ने 245.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि आनंदकृष्णन एच ने 221.9 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
भाषा आनन्द
आनन्द