सेम्बकॉर्प ने रिन्यू सन ब्राइट का अधिग्रहण पूरा किया

सेम्बकॉर्प ने रिन्यू सन ब्राइट का अधिग्रहण पूरा किया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 05:36 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) ऊर्जा और शहरी समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने रीन्यू प्राइवेट लिमिटेड से रीन्यू सन ब्राइट प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि रिन्यू सन ब्राइट राजस्थान के पास फतेहगढ़ में 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना है।

इस अधिग्रहण के साथ, भारत में सेम्बकॉर्प की स्थापित और विकासाधीन नवीकरणीय क्षमता 7.6 गीगावाट से अधिक हो गई है।

विश्व स्तर पर सेम्बकॉर्प का नवीकरणीय पोर्टफोलियो 20.2 गीगावाट है।

सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज का मुख्यालय सिंगापुर में है। वह एक अग्रणी ऊर्जा और शहरी समाधान प्रदाता है।

भाषा योगेश रमण

रमण