किरण पोवार दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के कोच होंगे

किरण पोवार दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के कोच होंगे

किरण पोवार दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के कोच होंगे
Modified Date: August 13, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: August 13, 2025 2:55 pm IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) मुंबई के पूर्व बल्लेबाज किरण पोवार को बुधवार को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रही है।

यह टूर्नामेंट इस सत्र में फिर क्षेत्रीय प्रारूप में खेला जाएगा जिसका आयोजन बेंगलुरु के बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ मैदानों में किया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तर क्षेत्र का सामना पूर्व क्षेत्र से होगा।

 ⁠

गुजरात के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पल्लव वोरा को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा की गई अन्य नियुक्तियों में डॉ जयदेव पंड्या को फिजियो, महेश पाटिल को ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच, प्रदीपसिंह चंपावत को टीम का विश्लेषक और आकाश चौधरी को मालिशिया नियुक्त किया गया।

दत्ता मिठबावकर टीम मैनेजर होंगे।

प्रतियोगिता के 2023-24 में पिछले क्षेत्रीय चरण के फाइनल में पहुंची पश्चिम क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र की टीमें सेमीफाइनल चरण में अपना अभियान शुरू करेंगी जबकि अन्य चार टीमें क्वार्टर फाइनल से शुरुआत करेंगी।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में