हरफनमौला सुनील नारायण ने पहले गेंद से लगाई आग फिर बल्ले से ढाया कहर, KKR को दिलाई शानदार जीत

सोमवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराकर कप्तान विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।

हरफनमौला सुनील नारायण ने पहले गेंद से लगाई आग फिर बल्ले से ढाया कहर, KKR को दिलाई शानदार जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 11, 2021 11:30 pm IST

शारजाह।  चार विकेट लेने के बाद 15 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराकर कप्तान विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल

केकेआर ने पहले आरसीबी को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया । इसके बाद दो गेंद और चार विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की। अब उसका सामना दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से बुधवार को होगा जिसे पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था । क्वालीफायर जीतने वाली टीम शुक्रवार को फाइनल में चेन्नई से खेलेगी । इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ रहे कोहली की टीम ने पूरे सत्र में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार के साथ विदा ली।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  दूसरी जाति में शादी करने के लिए युवक ने मांगे 5000 रुपए, मां ने किया इनकार तो कुंए में दे दिया धक्का

केकेआर के लिये शुभमन गिल ने 18 गेंद में 29 रन बनाये जबकि वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 26 रन का योगदान दिया । नारायण ने बारहवें ओवर में डैन क्रिस्टियन को तीन छक्के जड़कर केकेआर की जीत तय कर दी । उन्होंने 15 गेंद में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाये ।

इससे पहले गेंदबाजी में भी नारायण ने अपने पुराने फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिये । विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के पास उनकी घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था ।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा कांड…किसकी साजिश! दो गुटों का विवाद था या फिर किसी की साजिश?

वहीं स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही दिये और उनकी गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा । वहीं शाकिब अल हसन ने 24 रन दिये । केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने 12 ओवर में सिर्फ 65 रन दिये और उनकी गेंदों पर चार ही चौके लगे ।

देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद में 21 रन बनाकर और कप्तान कोहली ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर आरसीबी को अच्छी शुरूआत दी । दोनों ने पहले पांच ओवर में 49 रन बनाये । केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने शाकिब से गेंदबाजी की शुरूआत कराई ।

कोहली और पडिक्कल ने शिवम मावी की गेंदों की धुनाई करते हुए पांच चौके जड़े । लॉकी फर्ग्युसन ने पडिक्कल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा ।

आरसीबी के पिछले लीग मैच के नायक भरत धीमी पिच पर चल नहीं सके और 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो गए । नारायण ने उन्हें पहला शिकार बनाया और कैच डीप में वेंकटेश अय्यर ने लपका।

यह भी पढ़ें : निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल

अधिकांश मैचों में अच्छी शुरूआत करने वाले कोहली पावरप्ले के बाद फिर लय से भटक गए । नारायण की फुल लैंग्थ गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे।

डिविलियर्स ( 11 ) ने आईपीएल के इस सत्र का अपना सबसे खराब शॉट खेला और नारायण की आफ ब्रेक पर आउट हो गए । वहीं फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ( 15) को नारायण ने अपना अगला शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें :  20वीं शूटिंग चैंपियनशिप में आरक्ष्रक यासीन हुसैन ने जीते दो कांस्य पदक, माता-पिता और अधिकारियों को दिया जीत का श्रेय


लेखक के बारे में