मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर की टीम ने किया ये उल्लंघन, ठोका 24 लाख का जुर्माना

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। केकेआर ने यह मैच सात विकेट से जीता।

मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर की टीम ने किया ये उल्लंघन, ठोका 24 लाख का जुर्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 24, 2021 10:05 am IST

अबुधाबी । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। केकेआर ने यह मैच सात विकेट से जीता।

ये भी पढ़ें : ASI विजय बघेल हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, लेन-देन के चलते 6 साथियों ने उतारा मौत के घाट

आधिकारिक बयान के अनुसार मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें : चिटफंड कंपनियों से पैसे वापसी के लिए लगभग 79 हजार लोगों ने किया आवेदन, ज्यादातर लोग किसान या मजदूर

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’

ये भी पढ़ें : शासकीय सेवकों की पदोन्नति के लिए नीति निर्धारण करने हुई अहम बैठक, मंत्री-समूह के साथ लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

इसके अनुसार, ‘‘अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।’’


लेखक के बारे में