T20 और IPL के इतिहास में अब तक नहीं हुआ ऐसा करिश्मा! 42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज, किंग बनी ‘पंजाब किंग्स’

T20 highest chase score: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में हुआ, वो आज तक टी20 क्रिकेट के इत‍िहास में भी नहीं हुआ था।

T20 और IPL के इतिहास में अब तक नहीं हुआ ऐसा करिश्मा! 42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज, किंग बनी ‘पंजाब किंग्स’

T20 highest chase score

Modified Date: April 27, 2024 / 12:31 pm IST
Published Date: April 27, 2024 12:31 pm IST

KKR vs PBKS, IPL 2024 Match Analysis: 42 छक्के, 523 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड रनचेज…टी20 और आईपीएल के इतिहास में ऐसा करिश्मा करने वाली पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर नया इत‍िहास रचा दिय है।

T20 highest chase score: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में हुआ, वो आज तक टी20 क्रिकेट के इत‍िहास में भी नहीं हुआ था। इस मैच में पंजाब ने अब तक का इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा रनचेज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इतना ही नहीं जॉनी बेयरस्टो ने रंग जमाते हुए KKR के ख‍िलाफ शतक जड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब क‍िंंग्स को 262 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर लिया और 8 विकेट से केकेआर को हरा दिया।

 ⁠

read more: Central Civil Aviation Minister Scindia के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 27 APRIL 2024

इससे पहले पिछले साल 26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 259/4 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 का रनचेज किया था। वहीं आईपीएल के ल‍िहाज से राजस्थान रॉयल्स ने 16 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ 224 रन के टारगेट का पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

26 अप्रैल 2024 को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 261/6 रन बनाए, वहीं पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया। केकेआर के सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (37 गेंदों पर 75) और सुनील नरेन (32 गेंदों पर 71) के बीच 138 रन की पार्टनरश‍िप हुई। जिसकी बदौलत इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाया।

जवाब में पंजाब किंग्स ने भी शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में प्रभसिमरन सिंह के विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। प्रभसिमरन ने रन आउट होने से पहले 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। बाद में जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो बने, जिन्होंने 48 गेंदों में 108 रन ठोक डाले। उनको शशांक सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने केवल 28 गेंदों में 68 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने..देखें

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच में 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में लगे कुल 38 छक्कों को पीछे कर दिया है।

किसी एक टीम के द्वारा टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

पंजाब किंग्स ने KKR के खिलाफ रनचेज करते हुए कुल 24 छक्के लगाए, जो पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के 26 छक्कों के बाद टी20 में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। किंग्स के 24 छक्के किसी आईपीएल मैच में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं, जिसने पिछले सप्ताह RCB और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ SRH के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टी20 का दूसरा बड़ा एग्रीगेट

ईडन गार्डन्स में केकेआर और किंग्स द्वारा बनाए गए कुल 523 रन बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में 15 अप्रैल 2024 को बनाए गए 549 रनों के बाद टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है।

किसी एक आईपीएल में पहली बार ओपनर्स ने किया ऐसा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और पंजाब के बीच मैच में पचास से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे। किसी आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला उदाहरण रहा। पुरुषों के टी20 में ग्यारहवीं बार ऐसा हुआ है। वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं।

read more: Kolkata Airport: अधिकारियों को मिला धमकी भरा मेल, कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 27 April 2024


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com