केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत की अगुआई करेंगे

केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत की अगुआई करेंगे

केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत की अगुआई करेंगे
Modified Date: November 23, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: November 23, 2025 5:48 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए रविवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

नियमित कप्तान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लगने के कारण श्रृंखला से बाहर होने के बाद राहुल को टीम की कमान सौंपी गई।

गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी।

 ⁠

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस श्रृंखला के लिए उप कप्तान होंगे।

यह श्रृंखला 30 नवंबर को रांची में शुरू होगी और इसके बाद रायपुर (तीन दिसंबर) और विशाखापत्तनम (छह दिसंबर) में मैच होंगे।

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में