कोहली और वाशिंगटन ने विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में पूजा-अर्चना की

कोहली और वाशिंगटन ने विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में पूजा-अर्चना की

कोहली और वाशिंगटन ने विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में पूजा-अर्चना की
Modified Date: December 7, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: December 7, 2025 4:10 pm IST

विशाखापत्तनम, सात दिसंबर (भाषा) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, उनके परिवार के सदस्यों और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने रविवार को यहां श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

भारतीय टीम ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

मंदिर के अधिकारियों ने कोहली और उनके परिवार का स्वागत किया और उन्हें दर्शन के लिए ले गए। दर्शन करने से पहले उन्होंने पारंपरिक कप्पस्थम्भम अलिंगनम (पवित्र स्तंभ को गले लगाना) अनुष्ठान में भाग लिया।

 ⁠

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘कोहली अपने परिवार के सदस्यों और भारतीय टीम के अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे।’’

उन्होंने बताया कि दर्शन के बाद पुजारियों ने नादस्वरम की ध्वनि के साथ वेद आशीर्वाद का पाठ किया। पुजारियों ने खिलाड़ियों को मंदिर का पवित्र वस्त्र दिया और देवस्थानम की ओर से उन्हें भगवान का चित्र और प्रसाद भेंट किया।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में